नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सदर स्थित अपने पुराने निवास के सामने गंदगी के ढेर से परेशान होकर क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन ने कैंट बोर्ड, जिलाधिकारी एवं विधायक छावनी तथा सांसद को ट्वीट किया।
दुर्गाबाड़ी गर्ल्स इंटर कॉलेज सदर रोड पर कई दिन पहले नाले की सफाई की गई थी। जिसकी सिल्ट सड़क पर ही लंबे समय से पड़ी रही। बाद में उसे वहीं फैला दिया गया। इतना ही नहीं कवि के घर के बाहर से बहने वाली नाली पूरी तरह कूड़े से भरी है और पूरी तरह से जाम है। कवि सौरभ जैन सुमन का इस संदर्भ में कहना है कि अनेक बार अधिकारियों से बात होने पर भी इसका कोई निस्तारण नहीं दिया जाता। बतौर सौरभ सुमन इस नाली का पुनः निर्माण जब तक नहीं होगा तब तक ये समस्या बनी रहेगी। कैंट बोर्ड के कर्मचारियों की अनदेखी एवं सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के कारण क्षेत्र के लोगों का वहां रहना दूभर हो गया है।
No comments:
Post a Comment