सुहैल खान
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। हसन नर्सिंग होम के सौजन्य से ग्राम सूजडु में समाजसेवी और लेखक नादिर राणा के आवास पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन फीता काटकर सूजडु के प्रतिष्ठित और सम्मानित हाजी मुस्ताक शेख ने किया।
इस अवसर पर नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अलमास रियाज, डॉक्टर आयशा खालिद ने मरीजों को देखा और उनका उपचार किया। इस अवसर पर नादिर राणा ने चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श एवं दवाई वितरित करने पर उनका आभार धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि जरूरतमंद एवं वंचितों को चिकित्सा उपलब्ध हो जाना आज के समय में पुनीत कार्य से कम नहीं है और इस तरह के कैंप आयोजित होते रहने से पात्र लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो जाती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से विविध समाचार के संपादक मो सुहैल, मुशीर अहमद, परवेज राणा, शहजाद राणा,अलबाब , डॉक्टर अब्दुल्ला आदि मौजूद रहे। चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान करने पर लेखक नादिर राणा द्वारा उनका अभिनंदन और सम्मान किया गया साथ ही उद्घाटन करता हाजी मुस्ताक शेख को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment