Shahid Khan
नित्य संदेश एजेन्सी, कौशांबी। जिले में युवती की हत्या का मामला सामने आया है। कोतवाली इलाके में रविवार की रात घर की दूसरी मंजिल पर कमरे में सो रही डाककर्मी की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है। सूचना पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी राजेश कुमार सिंह व कई थानों की फोर्स के साथ मौका मुआयना किया। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। मामले में पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार, डाककर्मी की ओर से गांव में ही दूसरे मकान का निर्माण कराया जा रहा है। ऐसे में रविवार की रात खाना खाने के बाद वह निर्माणाधीन मकान में पत्नी के साथ सोने चले गए, जबकि 25 वर्षीय बेटी पुराने घर में दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सोने के लिए चली गई। पिता ने बताया कि सोमवार सुबह पुराने घर पहुंचकर उन्होंने बेटी को आवाज लगाई, लेकिन जवाब नहीं मिला। इसके बाद पड़ोसी के घर की छत फांदकर जब वह बेटी के कमरे में पहुंचे तो वहां खून से लथपथ उसका शव पड़ा था। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अर्द्धनग्न अवस्था में चारपाई पर पड़ी युवती के गले और दोनों हाथ की हथेलियों को हंसिया से रेतकर हत्या की गई थी। कमरे में हंसिया भी मिली, जिस पर खून लगा था। सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव की हालत देखकर दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि कातिल कौन हैं, इस बारे में परिजन कुछ नहीं बता पा रहे हैं। सीओ कौशाम्बी अभिषेक सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मौके से तमाम साक्ष्य एकत्रित कर कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। संदेह के दायरे में आए कुछ लोगों से पूछताछ भी हो रही है। जल्द घटना का खुलासा होगा।
मोबाइल से खुलेगा राज
युवती की हत्या करने वाले कातिलों के बारे में परिजन कुछ नहीं बता पा रहे है। घटनास्थल से मिला मृतका का मोबाइल ही उसके कत्ल का राज खोलेगा, ऐसा पुलिस का मानना है। मोबाइल कॉल डिटेल की मदद से ही पुलिस ने मृतका के बहन के देवर को पकड़कर पूछताछ कर रही है। पता चला है कि युवती की बहन के देवर से बातचीत होती थी। हत्या की शिकार हुई युवती की आम शोहरत गांव में काफी अच्छी थी। परिजनों ने बताया कि इस वर्ष उसने बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। घर पर रहकर सिलाई का काम भी करती थी। इससे मिले रुपयों से वह अपना ऊपरी खर्च संभालती थी। गांव में किसी के यहां आना-जाना उसका नहीं था। परिजन यह नहीं समझ पा रहे कि आखिर कातिल कौन हो सकता है? वहीं मोबाइल की कॉल डिटेल के बाद पुलिस ने जिस युवक को पूछताछ के लिए पकड़ा है। उसके नंबर से युवती को घटना वाली रात कई बार फोन किए जाने की पुष्टि हुई। हालांकि लोगों का मानना है कि फोन किए जाने से हत्या का पूरी तरह युवक पर शक किया जाना पर्याप्त सबूत नहीं है।
चीखने की आवाज सुनी, न सुनाई दिया कोई संघर्ष के दौरान शोर
युवती की हत्या के बाद जांच में पुलिस ने पाया कि जिस घर में युवती सो रही थी। उससे महज 10 कदम दूरी पर उसका दूसरा निर्माणाधीन मकान है। जिसमें उसके माता-पिता सोने चले गए थे। इसके बावजूद कत्ल के वक्त परिजनों व पड़ोसियों ने उसके चीखने की आवाज नहीं सुनी। जिस चारपाई पर शव पड़ा था, उसका बिस्तर भी सुरक्षित था। युवती की सलवार व कुर्ती कमरे के नजदीक बाहर दूसरी चारपाई पर पड़ी थी। इससे लोग यही कयास लगा रहे कि कातिल युवती का कोई जानने वाला भी हो सकता है। उसने पहले मुंह काला किया और बाद में किसी बात पर हुई कहासुनी की वजह से सोते समय युवती को मौत के घाट उतार दिया।
अंदर से खुला था दरवाजा, छत के रास्ते घुसा कातिल
पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई कि दूसरी मंजिल पर पहुंचने वाले सीढ़ी के दरवाजे पर युवती की तरफ से कुंडी लगी थी, लेकिन जिस कमरे में वह सो रही थी, वह खुला था। नतीजतन कातिल दीवार फांदकर घर में घुसा होगा और उसके कमरे में गया होगा। कमरे के दरवाजे पर मौजूद कुंडी में खून के निशान थे। जिस चारपाई पर युवती का शव पड़ा था, उसके सिर की तरफ पड़ी हंसिया पर थोड़ा खून जरूर लगा था, लेकिन गहरे जख्म देखने से यह लग रहा है कि चापड़ जैसे धारदार हथियार से कत्ल किया गया है।
कातिल कौन? सिरफिरा प्रेमी या जानी दुश्मन
पश्चिमशरीरा में धारदार हथियार से की गई युवती की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस उलझी हुई है। प्रेम प्रसंग से लेकर जमीन विवाद व युवती की विद्यार्थी जीवन में कोई छींटाकशी जैसे कई पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। वहीं, एसपी ने पुलिस की जांच टीमें गठित कर घटना का शीघ्र खुलासा किए जाने के निर्देश दिए हैं।
बहन के देवर के फोन नंबर से कई मिस्ड कॉल
युवती की हत्या के बाद घटनास्थल से मिले मोबाइल की कॉल डिटेल पुलिस ने चेक किया तो पता चला कि मृतका के बहन के देवर के फोन नंबर से कई मिस्ड कॉल रात की हैं। सोमवार सुबह जानकारी होने पर युवक घटनास्थल पर पहुंचा भी था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। यही नहीं, मृतका के पिता से गांव के एक व्यक्ति से लंबे समय से जमीन विवाद भी चला आ रहा है। पुलिस उस बिंदु पर भी जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। सीओ, एसओजी, सर्विलांस सहित कुल चार टीमों को जांच के निर्देश दिए गए हैं।
थाने के बाहर शव रख परिजनों ने किया हंगामा
युवती का शव पश्चिमशरीरा थाने के बाहर रखकर परिजनों और रिश्तेदारों ने हंगामा किया। आरोप था कि पुलिस रिश्तेदारों को फंसा रही है। लोगों ने कहा, पूछताछ के नाम पर पकड़े गए दो लोगों को छोड़ा जाए। सीओ कौशाम्बी अभिषेक सिंह ने उन्हें समझाकर शांत कराया। पोस्टमार्टम के बाद शाम करीब पांच बजे युवती के पिता, भाई और कई रिश्तेदार थाने पहुंचे थे। लोगों ने थाना परिसर के बाहर युवती का शव रख दिया। वे इस बात की जिद पर अड़ गए कि जिन दो लोगों पर पुलिस शक कर रही है और उन्हें पूछताछ के बहाने थाने लेकर आई है, वे निर्दोष हैं, उन्हें छोड़ा जाए। थाने में मौजूद कर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मानें।
गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया
इस बीच सूचना पर सीओ आ गए। उन्होंने बातचीत की और आश्वस्त किया कि किसी भी निर्दोष को जेल नहीं भेजा जाएगा। पुलिस की जांच प्रक्रिया में परिजन उनका सहयोग करें। इस पर परिवार वालों ने कहा, अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दोनों को छोड़ा जाए। सीओ ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पुलिस की मौजूदगी में दोनों को अत्येष्टि स्थल तक साथ ले जाया जाएगा। तब जाकर करीब आधे घंटे बाद शव को लेकर परिजन गांव पहुंचे और गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया।
No comments:
Post a Comment