रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर व क्षेत्र में हनुमान जयंती पूजा अर्चना करते हुए धूमधाम से मनाई गई। जगह-जगह प्रसाद बांटकर लोगों ने धर्म लाभ उठाया।
नगर के बालाजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में हनुमान सुंदर कांड पंडित दीपक शर्मा कथा
के साथ संपन्न कराया गया। कॉलेज के चेयरमैन गौरव गिरी, नितिशा
गिरी, मशरूब, प्रबंधक अजय गोस्वामी, कमलेश गिरी, आशीष त्यागी,
संजय नागर, मनीषा आदि का सहयोग रहा। थाने
में शिव मंदिर पर हनुमान जयंती धूमधाम से मनाते हुए पूजा
अर्चना की। रॉकलैंड स्कूल में हनुमान जयंती पर प्रसाद बांटकर लोगों को हनुमान जयंती के बारे में बताया। इस
मौके पर स्कूल के चेयरमैन अमित गुप्ता समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment