नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मेडिकल कालेज में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस
कंट्रोल प्रोग्राम के अंर्तगत वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के तीन दिवसीय प्रशिक्षण
कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों जैसे मेरठ, सहारनपुर,
मुरादाबाद आदि से आए फार्मासिस्ट, मेडिकल ऑफ़िसर्स आदि को प्रशिक्षित किया गया। सभी
प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में डॉ. रितु गुप्ता ने हेपेटाइटिस
बी वायरस के इतिहास के बारे में विस्तार से वर्णन किया। डॉ. राहुल सिंह ने हेपेटाइटिस
सी वायरस के इतिहास के बारे में सभी फार्मासिस्ट को विस्तारपूर्वक बताया। हेपेटाइटिस
मॉडल ट्रिटमेंट सेंटर मेडिकल कालेज के प्रभारी अधिकारी डा. अरविंद कुमार ने बताया कि
देश में हैपेटाइटिस से संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए भारत
सरकार ने राष्ट्रीय वायरल हेपटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम को विश्व हेपेटाइटिस दिवस
28 जुलाई के दिन 2018 में शुरू किया। जिसका लक्ष्य 2030 तक भारत हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारी से मुक्त कराना है।
इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज बालियान, डॉ स्नेहलता वर्मा, मेडिसिन विभाग के
जुनियर रेजिडेंट डॉक्टर, मेडिसिन/फार्मेसी विभाग के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment