रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ़. पूर्व प्रधान मुनकाद (82 वर्ष) ग्राम सौंदत किसी मामले में उम्र कैद हो गई थी, करीब महीने से ज्यादा बीमार चल रहे थे.
गुरुवार को मेडिकल में उनकी मौत हो गई. मुनकाद प्रधान पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर के करीबी माने जाते हैं. उनके जनाजे में एससी एसटी आयोग के सदस्य नरेंद्र सिंह खजूरी, आरिफ मंजूर, पूर्व मंत्री प्रशांत गौतम, पूर्व विधायक योगेश वर्मा, प्रधान शकील अहमद, प्रधान जरीफ, दरवेशपुर प्रधान नुरुल्लाह खान, पूर्व प्रधान सलीम अगवानपुर, बलराज गुर्जर, पूर्व विधायक प्रभु दयाल वाल्मीकि, सपा नेता किशोर वाल्मीकि, ब्रह्म सिंह गुर्जर, अनिल कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ मनोज अधाना, मुन्नर, कुलदीप प्रधान, अरशद प्रधान, संदीप जाटव, नौशाद सैफी, रविंद्र भाटी, इकरार सोदत, अनीस अहमद सैकड़ो लोग शामिल हुए.
No comments:
Post a Comment