नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय
के महिला अध्ययन केंद्र चरक स्कूल ऑफ फार्मेसी और नित्य योगशाला के संयुक्त तत्वावधान
में महिलाओं के स्वास्थ्य पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मलेशिया
की मलाया विश्वविद्यालय से आईं प्रसिद्ध प्रोफेसर वीएसली मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित
रहीं।
प्रोफेसर वी. एस. ली के नियत समय
से पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने नित्य
योगशाला में 5 मिनट पहले उपस्थित होकर अपने अनुशासन और समयबद्धता का परिचय दिया, जिससे
सभी प्रतिभागी और आयोजक प्रभावित हुए। इस अवसर पर महिला अध्ययन केंद्र की अध्यक्ष प्रोफेसर
बिंदु शर्मा ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति अधिक सचेत और जागरूक रहने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना
चाहिए और योग, संतुलित आहार तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर स्वयं को स्वस्थ बनाए रखना
चाहिए।
महिला पंचकर्म विशेषज्ञ राखी सिंह
ने उन्हें मर्म चिकित्सा पद्धति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया
कि मर्म चिकित्सा बिंदुओं को उत्तेजित करके विभिन्न व्याधियों का उपचार संभव है। प्रोफेसर
ली ने इस चिकित्सा पद्धति को अत्यंत प्रभावी और उपयोगी बताया। कार्यक्रम के अंत में
डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों, आयोजकों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन
किया और योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।
No comments:
Post a Comment