Breaking

Your Ads Here

Friday, March 21, 2025

कम्प्यूटेशनल, सैद्धांतिक प्रगति तथा उनके अनुप्रयोगों पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के गणित विभाग द्वारा आईएफटीएम विश्वविद्यालय मुरादाबाद के सहयोग से "गणितीय विज्ञान में कम्प्यूटेशनल और सैद्धांतिक प्रगति तथा उनके अनुप्रयोगों" पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य गणितीय अनुसंधान की नवीनतम प्रगति, उनके अनुप्रयोग और गणित के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों पर चर्चा करना था।



राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की शुरुआत देवी माँ सरस्वती की पूजा और दीप प्रज्वलन के साथ हई। कुलपति ने सम्मेलन को संबोधित किया और इसके सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएँ दीं। डीन साइंस प्रोफेसर जयमाला ने अपने स्वागत भाषण में सम्मेलन के महत्व और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सम्मेलन के संयोजक प्रोफेसर मुकेश कुमार शर्मा ने रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि पूरे सम्मेलन में कुल दो सत्र होंगे, जिनमें 15 से अधिक शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। इसके बाद, अनुसंधान एवं विकास निदेशक ने विश्वविद्यालय की वैश्विक शैक्षणिक एवं अनुसंधान उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रोफेसर एससी अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में गणितीय अनुसंधान की समसामयिक चुनौतियों और उनके समाधान की संभावनाओं पर चर्चा की। राष्ट्रीय सम्मेलन के संरक्षक एवं प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में सम्मेलन के सफलतापूर्वक आयोजन की शुभकामनाएँ दीं।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here