Breaking

Your Ads Here

Wednesday, December 3, 2025

त्रिदिवसीय वाद्य यंत्र प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर कल्चरल क्लब के तत्वावधान में शासन के मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अन्तर्गत प्राचार्य प्रो०(डॉ.) अंजू सिंह के निर्देशन में कौशल विकास के अंतर्गत एक त्रिदिवसीय वाद्य यंत्र प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया

सोनिया बलराम संगीत महाविद्यालय से आए बलराम गुप्ता ने प्रथम दिवस पर छात्राओं को हरमोनियम वाद्य यंत्र बजाने का प्रशिक्षण दिया तथा छात्राओं को बताया कि संगीत विद्या के द्वारा आप किस तरह से अपने कौशल में विकास करके रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने सभी छात्राओं से मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने का आह्वान किया और कल्चरल क्लब को ऐसे आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं। 

कार्यशाला में 20 छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । कार्यक्रम का संयोजन कल्चरल क्लब प्रभारी एवं मिशन शक्ति नोडल अधिकारी प्रोफेसर लता कुमार ने तथा आयोजन कल्चरल क्लब सचिव डा. शालिनी वर्मा ने किया । आयोजन में प्रो. मंजू रानी एवं डॉ. कुमकुम उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here