नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस के शहर कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया
गया, जिसमें शहर के ज़िम्मेदार लोगों ने शिरकत की। मीटिंग की अध्यक्षता मेराजुद्दीन अंसारी, उपाध्यक्ष ऑल
इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस ने की।
मीटिंग
को संबोधित करते हुए हाजी ज़ाहिद अंसारी ने डा. प्रोफ़ेसर सालिकीन सिद्दीक़ी को नए क़ाज़ी शहर बनाए जाने पर मुबारकबाद दी, जो एक
नौजवान पढ़ी लिखी शख़्सियत हैं, साजिद अली अंसारी महानगर अध्यक्ष
ने कहा, शहर क़ाज़ी के
इन्तिक़ाल से मिल्लत का बड़ा नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई
नहीं हो सकती, हमें उम्मीद है नए शहर क़ाज़ी डा. प्रोफ़ेसर सालिकीन सिद्दीक़ी अपने वालिदे मौहतरम के अधूरे काम पूरा
करेंगे। क़ाज़ी जी के लिए दुआ ए मग़फ़िरत की गई। इस मौके पर इकरामुद्दीन
अंसारी, मुल्ला जी मुन्ना अंसारी, शहज़ाद अंसारी, तसलीम अंसारी, हाजी ज़ाहिद अंसारी, साजिद अली अंसारी, हाजी आदिल अंसारी, इकराम डाहना, बल्लू अंसारी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment