Breaking

Your Ads Here

Thursday, March 13, 2025

होली पर बुराई से बचकर अच्छाई की प्रेरणा लेने की अपील

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, रीक्षितगढ़ नगर में होली पर लोगों ने जगह-जगह कार्यक्रम किए लोगों को होली पर बुराई से बचकर अच्छाई की प्ररेणा लेने की अपील की, जिस पर डीएम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रविंद्र चौधरी, केवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डा. विनय गुप्ता, ओम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आरके लुहाच, शताक्षी कालेज आफ एजूकेशन चितवाना शेरपुर के चेयरमैन मोनू तोमर, चेयरमैन हिटलर त्यागी, एसआरसी डिग्री कॉलेज के चेयरमैन संजय अधाना, समाजसेवी संजीव त्यागी बिल्डर, एसवी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मास्टर चंद्रपाल, गेसूपुर सपा नेता खीमचंद जाटव खरखाली आदि ने लोगों को होली व ईद पर भाईचारे से मनाने की अपील की

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here