रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। अखिल विद्या समिति की महिलाओं ने नगर के सुभाष चौक में होली पर सामुहिक पूजन किया।
होली
के पूजन की कथा का वर्णन करते हुए कथा वाचक योगेश नन्दनी ने बताया कि जब प्रह्लाद
ने हिरण्य कश्यप के कहने पर हरि का नाम लेना नहीं छोड़ा तो उसने अपनी बहन होलिका को आज्ञा
दी कि वह प्रहलाद को अग्नि के बीच गोद में ले, क्योंकि हिरण कश्यप इस बात को जानता था कि होलिका को अग्नि में बिना जलने का सुरक्षा कवच
प्राप्त है, लेकिन बहन होलिका स्वयं का त्याग करती है और
अपना सुरक्षा कवच प्रहलाद को प्रदान कर देती है। भगवान
विष्णु की लीला से प्रहलाद सकुशल अग्नि से बच जाते हैं और सभी खुशी मनाते हैं, इसीलिए होली का पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर
नारी परिषद के अध्यक्ष पूनम रुहेला, मोहिनी वर्मा, उर्मिला रुहेला, पारुल वर्मा, आकांक्षा, भावना, मुस्कान, स्वाति चौधरी, ओजस्वनि, स्नेहा, प्रिया वर्मा, सुनीता वर्मा, ओजस्वनि, कनिष्का वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, कामिनी शर्मा, रेणु वर्मा, आयुषि, कुसुम देवी, रिंकू सिंह, रितु गौतम, वैशाली रस्तौगी, अंशु गोयल आदि उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment