-27 नवंबर को फेसबुक पर अपलोड किए गए एक वीडियो का दिया हवाला
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर दिव्यांग
वर्ग में रोष बढ़ गया है। मवाना निवासी बिलाल, जो स्वयं दिव्यांग हैं, ने दिव्यांग
उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है।
बिलाल का कहना है कि राहुल ठाकुर नामक व्यक्ति ने एक मीडिया
इंटरव्यू के दौरान दिव्यांगों के लिए अभद्र और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया है। बिलाल
ने अपनी शिकायत में स्पष्ट लिखा कि 27 नवंबर को फेसबुक पर अपलोड किए गए एक वीडियो में
राहुल ठाकुर ने किसी अन्य व्यक्ति के संदर्भ में "ये डेढ़ टांग का व्यक्ति"
जैसे शब्दों का उपयोग किया। बिलाल के अनुसार, यह सिर्फ एक व्यक्ति पर टिप्पणी नहीं,
बल्कि भारत के 3 करोड़ दिव्यांगों की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला अमानवीय
और अनैतिक व्यवहार है। शिकायत में कहा गया है कि इस तरह की भाषा दिव्यांग व्यक्ति का
मानसिक शोषण है और दिव्यांग अधिकार अधिनियम-2016 के प्रावधानों का उल्लंघन करती है,
जो किसी भी प्रकार के अपमान, भेदभाव और तिरस्कारपूर्ण शब्दों के उपयोग पर रोक लगाता
है।
बिलाल ने मानवाधिकार आयोग से मांगी कार्रवाई
आवेदक बिलाल ने अपनी शिकायत में मानवाधिकार और गरिमा के
अधिकार का हवाला देते हुए संबंधित अधिकारियों से आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की
है। उनका कहना है कि यह मामला केवल व्यक्तिगत अपमान का नहीं, बल्कि पूरे दिव्यांग समुदाय
की अस्मिता से जुड़ा है। बिलाल ने कहा “मैं खुद भी दिव्यांग हूं। ऐसे शब्द हमारे आत्मसम्मान
और सामाजिक सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं। मानवाधिकार की रक्षा के लिए कार्रवाई जरूरी
है।”
सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर गर्माहट
घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और दिव्यांग अधिकारों
से जुड़ी संस्थाओं में भी आक्रोश देखा जा रहा है। कई लोग सोशल मीडिया पर इस बयान की
निंदा कर रहे हैं और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह होगा
कि संबंधित विभाग शिकायत पर क्या कदम उठाता है और दिव्यांगों की गरिमा से जुड़े इस
संवेदनशील मामले में क्या कार्रवाई होती है?

No comments:
Post a Comment