रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। शताक्षी कॉलेज आफ एजूकेशन चितवाना शेरपुर में होली मिलन समारोह किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कविता, गीत, नृत्य कर होली को रंगारंग कार्यक्रम में बदल दिया।
कॉलेज के चेयरमैन मोनू
तोमर ने कहा कि होली मिलन से आपसी भाईचारा बढ़ता है। फूलों की होली खेलकर एक दूसरे
को गले लगाया। होली हमारी संस्कृति की पहचान है। इस मौके पर कॉलेज के स्टाफ व छात्र-छात्राओं
ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान बीना चौधरी, वंदना गुप्ता,
सुधीर मावी, आशा, मनोज कुमार, अनिल कुमार आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment