अभिषेक माथुर/अंकित चौधरी
नित्य संदेश, मेरठ। बुधवार को सकौती , NH 58 स्थित मां वैष्णो कालिज ऑफ एजूकेशन में तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड के कैम्प का होली के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ । तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन हिंदुस्तान स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया।
शिविर संचालक अभिषेक माथुर व अंकित चौधरी ने स्काउट गाइड के इतिहास व उसके नियम प्रतिज्ञा के बारे में जानकारी दी। कैम्प में कुल 06 टोलियां थी जिसमें छात्र/छात्राओं के द्वारा टैन्ट, ब्रिज व मचान आदि का निर्माण किया गया जिनका निरीक्षण महाविद्यालय के चेयरमैन सविता त्यागी , मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेंद्र यादव , सचिव शेखर त्यागी , बी.एड इचार्ज संगीता सिंह, अरविंद वर्मा जिसमें स्टेट ड्रैस, टैन्ट, फूड, सांस्कृतिक कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया जिसमें से टोली ने प्रथम स्थान, पंजाब टोली ने द्वितीय स्थान राजस्थान ,हरियाणा तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिविर में भावी शिक्षकों ने शिविर लगाना स्काउट का इतिहास, विभिन्न चिन्हों, तालियों व ध्वजारोहण आदि के विषय में जानकारी प्राप्त कि।
स्काउट गाइड प्रशिक्षक अभिषेक माथुर ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउट एवं गाइड शिक्षा कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण भाग है, यह सभी छात्रों के लिये अनिवार्य है व इससे छात्रों का सर्वागीण विकास होता है। डायरेक्टर शैलेंद्र यादव ने शिविर में छात्र-छात्राओं द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की व देश की प्रगति में आगे बढ़कर अपना योगदान देते रहने का आहवान किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment