अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। लालकुर्ती पिंकी छोले भटूरे के सामने पुलिस चौकी के निकट बने खत्ते से सड़क पर गंदगी व दुर्गंध से व्यापारी व आमजन अजीज आ चुके थे, व्यापारीयों की मांग पर कैंट बोर्ड द्वारा खत्ते को हटाया गया।
सीईओ के निर्देश पर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत उक्त स्थान का सौंदर्यीकरण कर प्लांटेशन का कार्य किया गया, जिसका गुरुवार को सीईओ जाकिर हुसैन व ज्वाइंट सीईओ हर्षिता चमड़ियां ने निरक्षण किया। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 7 बजे सीईओ कुछ अधिकारियों के साथ इसको पूर्ण रूप देंगे।
No comments:
Post a Comment