Breaking

Your Ads Here

Wednesday, March 12, 2025

गुरु तेग बहादुर क्रिकेट अकादमी में पंजीकरण शुरू

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में शुरू हुई क्रिकेट अकादमी के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं। क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ 26 मार्च से किया जाएगा।

गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आसपास के स्कूलों, गांव और शहर की क्रिकेट को बढ़ावा देने और छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से इस क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ किया जा रहा है। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि अकादमी मे बालक और बालिका वर्ग मे 7 वर्ष आयु वर्ग तक, 11 वर्ष से 14 वर्ष तक, 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के खिलाड़ी क्रिकेट प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट अकादमी में विभिन्न वर्गों में टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर करण शर्मा पब्लिक गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के छात्र रहे हैं। इसके अलावा दमनदीप सिंह भी गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के छात्र है। अकादमी में बालिकाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्था है। अकादमी में पंजीकरण के लिए खिलाड़ी बुधवार से गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल से पंजीकरण का फॉर्म ले सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here