अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। लालकुर्ती स्थित नैय्यर पैलेस वाहन
पार्किंग स्थल पर अतिक्रमण मामले की खबर प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार को कैंट बोर्ड राजस्व विभाग की टीम ने लालकुर्ती नैय्यर पैलेस
पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया।
बता दें, गुरुवार को
ठेकेदार अशोक जिंदल ने वाहन पार्किंग स्थल पर अतिक्रमण को लेकर विभाग पर कार्रवाई
न करने का आरोप लगाया था। राजस्व विभाग अधिक्षक राजेश
जॉन ने बताया, वाहन पार्किंग स्थल ठेकेदार द्वारा
लगाए गए आरोप गलत है, ऐसा कुछ नहीं है,
केवल दो दिन पैठ बाजार लगता है और ये अस्थाई दुकानें पहले से ही लगती आ रही है।
No comments:
Post a Comment