नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शुक्रवार को मृतक सौरभ के
परिजनों से मेरठ व्यापार मंडल के पदाधिकारी मिले। महानगर
अध्यक्ष शैंकी वर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ है।
परिजनों ने बताया, सौरभ की हत्या में मुस्कान का परिवार भी पूरी तरह
से साथ है, संलिप्तता है। 6 माह में सौरभ के पैसे से मुस्कान के परिजनों ने दुकान, मकान
व नई गाड़ी खरीदी। साली ने आइफोन लिया। पूरे प्रकरण
को मुस्कान की माँ डाइवर्ट कर रही है। सौरभ की माँ व पिता ने
कहा कि हमारा परिवार बर्बाद कर दिया है, कहा कि मुस्कान के
परिजनों को भी नामजद किया जाए। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा, महानगर उपाध्यक्ष पुनीत
रस्तोगी, महानगर उपाध्यक्ष अजय गेरा,
अभिषेक, कुशन गोयल आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment