Breaking

Your Ads Here

Thursday, March 20, 2025

मुठभेड़ में ट्यूबवेल से चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा, माल हुआ बरामद

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। थाना इंचौली व स्वाट टीम ग्रामीण ने पुलिस मुठभेड में एक चोर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने चोरी का माल खरीदने वाले कबाडी का नाम उगल दिया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से अवैध तंमचा, कारतूस, चोरी करने के उपकरण, कॉपर के वायर, बिजली का तार, स्टार्टर आदि बरामद हुआ।

प्रभारी निरीक्षक इंचौली व स्वाट टीम देहात क्षेत्र को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई। ग्राम इंचौली के जंगल में एक शातिर गिरोह टयूबवेल से स्टार्टर व अन्य सामान चोरी की घटना करने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। चार चोरों को इस दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान चोरों ने कबाड़ी का नाम लिया, जो माल खरीदता से था, उसे भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि इन चोरों के विरूद्ध थाना इंचौली, फलावदा, किठौर, परिक्षितगढ पर करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है। पूछताछ के दौरान चोरों ने अपने नाम छोटू उर्फ इम्तियाज़ पुत्र सिराजुद्दीन, सोहेल पुत्र यासीन निवासीगण लक्खीपुरा थाना लोहियानगर, शाहिद लंगडा पुत्र रमजान निवासी इंचौली, जीवन उर्फ नईम पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी 60 फुटा रोड जब्बार प्रधान वाली गली लोहियानगर बताया। जिनके कब्जे से टयूबवैल से चोरी किया गया माल बरामद हुआ। उक्त गिरोह का थाना क्षेत्र व जनपद के सीमावर्ती थाना फलावदा, किठौर, किला परिक्षितगढ में आए टयूबवेल से स्टार्टर व काँपर तार चोरी करते थे। पूछताछ के दौरान बताया कि चोरी के माल को कबाडी रियाजुद्दीन पुत्र उम्मेद निवासी काँच का पुल फतेहउल्लापुर रोड थाना लोहियानगर को बेच देते थे, जिसके बाद कबाडी रियाजुद्दीन को थाना इंचौली पुलिस व स्वाँट टीम ग्रामीण द्वारा गिरफ्तार किया गया।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here