डा. पूजा राय
नित्य संदेश, मेरठ। कनोहर लाल स्नाकोत्तर महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन दिवस हुआ, समारोह को रेंजर समिति एवं मेंटल हेल्थ मिशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। “जेंडर डिस्क्रिमनेशन एवं अवेयरनेस अबाउट पॉक्सो एक्ट” कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्या, अतिथि एडवोकेट शिखा त्यागी एवं मेंटल हेल्थ मिशन की टीम के द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया गया।
छात्राओं को संबोधित करते हुए शिल्पी राजपूत
ने जेंडर डिस्क्रिमनेशन के विषय में जागरूक करते हुए छात्राओं को सशक्त रूप से आवाज
उठाने के लिए प्रेरित किया। सोफिया ने छात्राओं को अपने समस्या के समाधान के लिए कॉन्टेक्ट
नंबर 8899333777 दिया। अतिथि वक्ता एडवोकेट शिखा त्यागी ने पॉक्सो एक्ट के विषय में
छात्राओं को बताया। संचालन सिद्धि गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने
में डॉ. सरस्वती जायसवाल, डॉ. अर्चना प्रिय. आर्य जी का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम
में एसोसिएट डॉ. राखी त्यागी, डॉ. कल्पना नारायण, सीमा वर्मा, डॉ. मोनिका गर्ग, जूही,
वंदना, रूबी, सीमा सैनी, रितु शर्मा आदि प्रवक्ताएं उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment