Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 11, 2025

रोहटा में अवैध पीर का निर्माण, बजरंग दल ने किया विरोध

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। रोहटा में एक सड़क पर अवैध पीर का निर्माण फिर से शुरू हो गया है। यह वही पीर है जिसका निर्माण दो साल पहले पुलिस प्रशासन ने रुकवा दिया था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस निर्माण का विरोध किया है। उन्होंने अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। बजरंग दल कार्यकर्ता अनुज बजरंगी ने कहा कि सरकार ने पीर निर्माण पर रोक लगा रखी है। ऐसे में यह निर्माण गैरकानूनी है।

कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध निर्माण को तुरंत रोका जाए। प्रशासन से आगे की कार्रवाई की प्रतीक्षा है। रोहटा थाना प्रभारी नीरज बघेल का कहना है कि अभी किसी भी बजरंग दल के कार्यकर्ता ने कोई शिकायती पत्र नहीं दिया है, न ही किसी ग्रामीण ने इसका विरोध किया है। हमें सुबह सूचना मिली थी लेकिन निर्माण को किस आधार पर रुकवाया जाए, हमें किसी ने कोई शिकायती पत्र नहीं दिया है। वहीं इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि 2 साल पहले भी इस पीर का निर्माण शुरू किया गया था, इसके बाद ग्रामीणों में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शिकायत कर इसको रुकवा दिया गया था। लेकिन अब दोबारा से फिर इस पीर का निर्माण शुरू किया गया है, जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है, जिसके बाद बजरंग दल ने संज्ञान लेते हुए इस निर्माण को रोकने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here