नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सुभारती विश्वविद्यालय परिसर में नशा मुक्त भारत अभियानझ्र2025 के तहत दो महत्वपूर्ण
जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिक्षा संकाय-शिक्षा विभाग में नशा मुक्त भारत,
खुशहाल भारत टैगलाइन पर प्रतिज्ञा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों
में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रो. (डॉ.) शाल्या राज ने कहा कि नशा मुक्त और
स्वस्थ भारत का निर्माण विश्वविद्यालयों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। कुलपति प्रो.
(डॉ.) प्रमोद कुमार शर्मा ने भी कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं। डीन (डॉ.)
संदीप कुमार ने युवाओं को ड्रग्स के दुष्प्रभावों से अवगत कराने की आवश्यकता पर बल
दिया, जबकि विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) इंदिरा सिंह ने स्कूलों व कॉलेजों में ड्रग-फ्री
वातावरण को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस कार्यक्रम का समन्वय डॉ. रूपम जैन
द्वारा किया गया, जिसमें 82 छात्रझ्रछात्राओं एवं शिक्षकगण ने सहभागिता की।

No comments:
Post a Comment