शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। लिसाड़ीगेट थाने में पति-पत्नी के बीच समझौता होने के बाद पति ने थाने के बाहर ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया।
घटना लिसाड़ीगेट थाने की
है। गुलिस्ता का निकाह करीब डेढ़ साल पहले बुलंदशहर निवासी उवेश से हुआ था। शादी के
कुछ दिन बाद उवेश सऊदी अरब चला गया। इसके बाद पारिवारिक विवाद शुरू हो गया। मामला बढ़ने
पर परिवार वालों ने उवेश को वापस बुला लिया। मंगलवार को दोनों पक्षों को थाने बुलाया
गया। थाने में पंचायत बैठी और दोनों में समझौता हो गया, लेकिन जैसे ही उवेश थाने से
बाहर निकला, उसने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हो रहा है। महिला के परिजनों ने हंगामा किया और आरोपी की पिटाई का प्रयास किया। पुलिस
ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और शांति भंग की धाराओं में चालान कर
दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने वीडियो के संज्ञान में आने पर आरोपी के खिलाफ सख्त
कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment