नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहर क़ाजी जैनुल साजिद्दीन
का अचानक तबीयत बिगड़ने से इंतकाल हो गया था, जिसके बाद पूरे मेरठ में शोक की लहर दौड़
गई थी। मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत
अग्रवाल शारदा कोतवाली स्थित शहर काजी के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने उनके परिजनों
से बातचीत करके उनका हौसला बढ़ाया। उनके दुख में शामिल हुए। इस दौरान विनीत अग्रवाल
शारदा ने कहा कि शहर काजी जैनुल साजिद्दीन हमेशा गंगा, जमुना तहजीब को आगे रखते हुए
सभी के साथ एक समान व्यवहार करते थे, उनके जाने से मेरठ शहर को बड़ा नुकसान पहुंचा
है। मैं उनके पूरे परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में साथ हूं।
No comments:
Post a Comment