Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 25, 2025

भूसे से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ने बिजली के खंभे में मारी टक्कर

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। मुजफ्फरनगर से हापुड़ की ओर जा रहा भूसे से भरा ओवरलोड ट्रैक्टर बच्चा पार्क के पास बिजली के खंभे से टकरा गया।

इस हादसे में बिजली के दो खंभे और तार टूट गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों खंभे ट्रैक्टर पर ही गिर पड़े। टूटे तारों से चिंगारियां निकलने लगीं। सौभाग्य से ट्रैक्टर चालक को कोई चोट नहीं आई। हालांकि, वह ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है। हादसे के बाद पूरे इलाके की बिजली सप्लाई बंद हो गई। बिजली जाने से आसपास के हजारों लोगों की नींद खुल गई। काफी देर तक बिजली न आने पर लोगों को हादसे की जानकारी मिली। स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग को सूचना दी। बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सप्लाई बहाल की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here