नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोकलपुर में मनीष पुत्र ओमप्रकाश की गांव के ही शिवम पुत्र चन्द्रपाल, दीपू व हर्ष पुत्रगण नरेश व एक अज्ञात के द्वारा पुराने विवाद को लेकर गोली मारने की घटना की गयी थी। उपचार के दौरान घायल मनीष की मेडीकल कालेज में मृत्यु हो गयी थी। घटना में वांछित शिवम को 24 घण्टे के अन्दर हसनपुर से गिरफ्तार किया गया।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी देहात ने बताया कि उप निरीक्षक अभिषेक गौतम व आरक्षी मोहित जब आरोपी को मेडीकल के लिए लेकर जा रहे थे तो रास्ते में औरंगाबाद के पास शिवम दरोगा अभिषेक गौतम की सरकारी पिस्टल अचानक छीनकर खेतों की तरफ भाग गया। थाना प्रभारी भावनपुर द्वारा तत्काल मय फोर्स के घेरा बंदी करते हुए पुलिस मुठभेड़ के बाद शिवम को पुनः गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में शिवम के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल कराया गया।
पूछताछ के बाद शिवम ने बताया कि मनीष व उसके साथियों द्वारा 27 जनवरी को डिग्गी भट्टे पर उसके, हर्ष व दीपांशु के साथ मारपीट की गयी थी। जिसमें हम तीनों को गम्भीर चोटें आयी थी। मारपीट के संबंध में थाना मेडीकल पर अभियोग भी पंजीकृत कराया गया था। तभी से मैं, हर्ष व मेरा दोस्त अभी ठाकुर तीनों ही मनीष को मारने के लिए लगे थे। दतावली रोड पर मनीष अपने बर्थ डे का केक काट रहा था। किन्तु वहां पर काफी लोग थे, इस वजह से हम मनीष को वहां पर नहीं मार पाए। उसके बाद मैंने दीपक व अभी को फैसला करने के लिए बात करने उसके घर पर भेजा। जिससे मनीष घर से बाहर आ जाए। जब अभी व दीपक, मनीष से बात कर रहे थे तथी मैं व हर्ष वहां पहुँचे और हर्ष ने तमंचे से मनीष के सीने पर गोली मार दी और हम चारों लोग वहां से भाग गए।
No comments:
Post a Comment