Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 11, 2025

“अब बांगवा ही फूलों को सताने पर तुला है”

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर के भावना फार्म हाउस पर संयुक्त व्यापार मंडल समिति के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का शुभारंभ फूलों की होली खेलकर किया गया, जिसमें होली मिलन और ईद को भाईचारे से मनाने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग का सम्मान हो रहा है, व्यापारी सुरक्षित है। व्यापारियों का व्यापार बहुत आगे बढ़ रहा है। होली हमारी संस्कृति की पहचान है, इसलिए समाज के लोगों को भाईचारे से मनानी चाहिए, तभी क्षेत्र की पहचान होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने की। संचालन संयुक्त व्यापार मंडल समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गर्ग ने किया। रवि गौतम कवि ने अपनी रचना पढ़ते हुए कहा कि अब बागवा ही फूलों को सताने पर तुला है, कांटों का दर्द बढ़ने पर तुला है, ये आज के हालात और मजहब है दोस्तों, इंसान इंसान को मिटाने पर तुला है। कार्यक्रम में भरत अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन अमित मोहन टीपू, जयवीर त्यागी, देवेंद्र शर्मा, डा. समसुद्दीन, लोकेश धामा, राकेश गर्ग, गजेंद्र गुर्जर आदि ने संबोधित किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here