शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। सुभारती यूनिवर्सिटी में MBBS छात्रा ने अपने साथ पढ़ने वाले छात्र देव उत्कर्ष सागर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। छात्रा ने आरोपी छात्र के खिलाफ जानीखुर्द थाने में तहरीर दी है। जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है। आरोपी युवक एक ट्रांसपोर्टर का बेटा बताया जा रहा है, जबकि पीड़ित छात्रा दिल्ली के रियल एस्टेट कारोबारी की बेटी है।
सुभारती यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस फर्स्ट
ईयर की छात्रा ने आरोप लगाया कि उसी के कॉलेज में एमबीबीएस थर्ड ईयर के सीनियर स्टूडेंट
ने उसके साथ नशीली चीज पिलाकर बदतमीजी की और अश्लील हरकत की है। पीड़ित और आरोपी दोनों
ही हाईप्रोफाइल है। छात्रा ने देव उत्कर्ष सागर नाम के लड़के पर आरोप लगाया है। उसने
कोल्ड ड्रिंक में नशीली चीज पिलाकर उससे अश्लील हरकत की है। किसी से शिकायत करने पर
जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
20 फरवरी की बताई है घटना
थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए छात्रा
ने बताया कि 20 फरवरी की शाम वह विश्वविद्यालय कैंपस में बैठी थी, तभी साथ पढ़ने वाला
छात्र देव उत्कर्ष सागर कोल्ड ड्रिंक लेकर आया और उसे पीने के लिए दी। आरोप है कि कोल्ड
ड्रिंक में नशीला पदार्थ था, जिसे पीकर वह बदहवास हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ
अश्लील हरकत की। इस दौरान छात्रा ने विरोध करने का प्रयास भी किया, लेकिन देव उत्कर्ष
जबरन गलत हरकत करता रहा।
शिकायत की तो जान से मार दूंगा
इसके बाद छात्रा अपने हॉस्टल के कमरे
में चली गई। होश आने पर देव उत्कर्ष का फोन उसके पास आया। छात्रा ने आरोपी की गलत हरकत
की शिकायत करने की चेतावनी दी। आरोप है कि इस पर उसने धमकी दी कि किसी से शिकायत की
तो बुरा अंजाम होगा। इससे छात्रा दहशत में आ गई। देव उत्कर्ष एक ट्रांसपोर्टर का बेटा
बताया जा रहा है।
वर्जन
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया
कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment