नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। किसान नेता एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके उपरांत परिसर में स्थापित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण किया गया तथा विधि-विधान से हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी का जीवन सादगी, ईमानदारी और जनसेवा का अद्भुत उदाहरण रहा है। वे ऐसे नेता थे, जिन्होंने राजनीति को सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान का साधन माना। उनका संपूर्ण जीवन किसानों, मजदूरों और वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित रहा। कुलपति ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी स्वयं ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़े रहे और किसानों की समस्याओं को केवल नीति-निर्माण के स्तर पर ही नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर समझते थे। उन्होंने सदैव किसानों को देश की रीढ़ मानते हुए उनकी आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक स्थिति को सशक्त बनाने के लिए कार्य किया। वे अपने पद और प्रतिष्ठा के प्रति कभी अहंकार नहीं रखते थे तथा सादगीपूर्ण जीवन शैली के माध्यम से समाज के लिए प्रेरणास्रोत बने। उन्होंने कहा कि आज के समय में चौधरी चरण सिंह जी के विचार और सिद्धांत पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं। आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना, ग्रामीण विकास, कृषि सुधार और सामाजिक न्याय की जो अवधारणा उन्होंने प्रस्तुत की, वह आज भी नीति-निर्माताओं और युवाओं के लिए मार्गदर्शक है। विश्वविद्यालय परिवार का यह दायित्व है कि हम उनके आदर्शों को आत्मसात करें और शिक्षा, शोध एवं सामाजिक सेवा के माध्यम से समाज के उत्थान में योगदान दें। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे चौधरी चरण सिंह जी के जीवन से प्रेरणा लेकर सत्य, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को अपने जीवन का आधार बनाएं तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव शोध निदेशक प्रोफेसर वीरपाल सिंह छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता समन्वयक प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा प्रोफेसर रमाकांत प्रोफेसर विजय जायसवाल, डॉ प्रदीप चौधरी डॉक्टर जितेंद्र कुमार, डॉ सचिन कुमार, डॉ वैशाली पाटील, डॉक्टर विवेक कुमार, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, डॉक्टर योगेंद्र कुमार गुप्ता, डॉक्टर अनिल यादव, मीडिया सेल सदस्य मितेंद्र कुमार गुप्ता, इंजीनियर मनीष मिश्रा, इंजीनियर प्रवीण पवार, इंजीनियर विकास त्यागी, इंजीनियर मनोज कुमार, सर्वोत्तम शर्मा, अरुण वशिष्ठ, पुनीत कौशिक, ओमेंद्र कुमार दीपक त्यागी आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment