डा. अभिषेक डबास
नित्य संदेश, मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय के नाइस स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज के छात्रों ने कोका-कोला प्लांट ग्रेटर नोएडा का दौरा किया, जहां उन्होंने निर्माण और संचालन प्रक्रियाओं की बारीकियों को करीब से समझा। इस औद्योगिक यात्रा ने छात्रों को स्वचालित उत्पादन प्रणाली, गुणवत्ता नियंत्रण, आपूर्ति श्रृंखला दक्षता और सतत विकास नीतियों पर व्यावहारिक जानकारी प्रदान की।
छात्रों ने बोतलिंग, पैकेजिंग और वितरण रणनीतियों को वास्तविक समय में देखा और
सीखा कि कैसे एक अग्रणी वैश्विक ब्रांड अपने ऑपरेशनल एक्सीलेंस को बनाए रखता है। इस
शैक्षिक यात्रा के दौरान कोका-कोला के मार्केटिंग और क्वालिटी कंट्रोल प्रमुख सौरभ
सिंह ने छात्रों को हर चरण की विस्तृत जानकारी दी, जिससे उन्हें उद्योग की व्यवहारिक
समझ विकसित करने का अवसर मिला। इस औद्योगिक दौरे का नेतृत्व डॉ. सुलभ महरोत्रा, डॉ.
प्रीति गर्ग, डॉ. प्रियंका शर्मा, डॉ. तुषिका और डॉ. गर्गी चौधरी ने किया।
No comments:
Post a Comment