Breaking

Your Ads Here

Saturday, March 8, 2025

एलुमनी मीट... दीवान के पूर्व छात्रों ने कॉलेज के दिनों को किया याद

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित दीवान वीएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूटशंस में शनिवार को एल्युमिनाई मीट का आयोजन हुआ, लगा ही नहीं कि जैसे छात्र सालों बाद एक-दूसरे से मिले हों। एल्युमिनाई मीट में बड़ी संख्या में पूर्व छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरमैन विवेक दीवान, कार्यकारी निदेशक कर्नल (डॉ.) नरेश गोयल, सलाहकार डॉ. श्रुति अरोड़ा, निदेशकगण डॉ. शशांक मिश्रा, डॉ. शिल्पी बंसल, डॉ. शुचि शर्मा, डॉ. विन्की शर्मा, डॉ. साहिल गुलाटी, डॉ. मुनेन्द्र कुमार और डॉ. श्वेता शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती के पूजन के साथ किया गया। आयोजन की समन्वयक डॉ. शिल्पी बंसल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सभी विभागाध्याक्षों ने पुरातन छात्रों का स्वागत किया। चेयरमैन विवेक दीवान ने सभी पूर्व व वर्तमान छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और आश्वासन दिया कि जो सुझाव मिले हैं, उन पर अमल किया जाएगाकार्यक्रम के अंत मे कर्नल (डॉ.) नरेश गोयल ने सभी पुरातन छात्रों, सभी पदाधिकारियों, शिक्षकगणों, कर्मचारियों और छात्र स्वयं सेवकों का आभार व्यक्त किया

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here