Breaking

Your Ads Here

Saturday, March 8, 2025

नमो भारत ट्रेन में महिलाओं के साथ खेले गए क्विज गेम्स

 




एनसीआरटीसी ने आयोजित की इंटेरेक्टिव कार्यक्रमों की श्रृंखला

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समाज में महिलाओं की भूमिका को सराहने एवं इसे बेहतर बनाने के उनके अथक एवं निरंतर प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए एनसीआरटीसी ने नमो भारत कॉरिडोर और एनसीआरटीसी मुख्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में आयोजित गतिविधियों में महिलाओं और छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के जश्न को यादगार बनाया।

इस ख़ास मौके पर नमो भारत ट्रेनों के महिला कोच को गुब्बारों से सजाया गया और ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्रियों के साथ क्विज गेम खेले गए। इन गेम्स में जीतने वाली महिलाओं को एनसीआरटीसी की ओर से गिफ्ट्स देकर सम्मानित किया गया। इस पल को और भी यादगार और ख़ास बनाने के लिए ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं को चॉकलेट्स भी दी गईं। महिला यात्रियों ने एनसीआरटीसी द्वारा आयोजित इन गतिविधियों की सराहना की और उनके लिए इस दिन को और ख़ास बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही नमो भारत ट्रेनों का परिचालन करने में अहम भूमिका निभा रहीं महिला कर्मियों ने साहिबाबाद स्टेशन पर स्थित क्रू कंट्रोल सेंटर में केक काटकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। वहीं गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता गाज़ियाबाद की मशहूर एथलीट डॉ. ऋचा सूद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा ले रही कॉलेज छात्राओं और शिक्षिकाओं से अपने अनुभव, खेल जगत में अपनी यात्रा तथा अपने अकादमिक उपलब्धियाँ साझा की। छात्राओं एवं उनकी शिक्षिकाओं ने उनसे मानसिक तनाव, फियर ऑफ फेलियर, बेहतर हेल्थ और अन्य जिज्ञासाओं से जुड़े कई सवाल किए और उनके अनुभवों से प्रेरणा ली। इसके साथ ही छात्राओं ने डॉ. सूद के साथ नमो भारत ट्रेन में यात्रा का आनंद भी लिया।

मीडिया प्रवक्ता ने बताया एनसीआरटीसी मुख्यालय गति-शक्ति भवन आईएनए दिल्ली में भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने महिला कर्मियों से मुलाक़ात की और उनके सहयोग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि, महिलाएँ न सिर्फ एनसीआरटीसी एवं नमो भारत परियोजना की आधारशिला हैं, बल्कि जिस बेहतर एवं सतत भविष्य के लिए हम सब प्रयासरत हैं, उसका एक मज़बूत स्तंभ भी हैं। उनके सहयोग से हम एक ऐसी परिवहन प्रणाली उपलब्ध करा रहे हैं, जो लाखों महिलाओं को हर बार एक सुलभ, आरामदायक, तेज़, सुरक्षित एवं विश्वसनीय यात्रा अनुभव प्रदान कर उनके जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बना रही है। 

इस मौके पर अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों की मौजूदगी में जेंडर इक्वालिटी पर आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और मास्टर शेफ ऑफ एनसीआरटीसी प्रतियोगिता जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में जीतने वाली महिलाओं को गिफ्ट्स देकर उनकी हौसला अफ़ज़ाई की गई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here