Breaking

Your Ads Here

Thursday, March 13, 2025

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में सुभारती के छात्रों ने दिखाया दम

 


अनम शेरवानी

नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 5 दिवसीय 38वें अखिल भारतीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव एमिटी उत्सव में प्रतिभाग किया। इस उत्सव का आयोजन एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा द्वारा किया गया।

स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय ने 38वें अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर फिर एक बार अपना जोश दिखाया। सुभारती विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सेन्ट्रल जोन में 5 विधाओं में जीत हासिल कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक झांकी के अलावा 5 अन्य प्रतिस्पर्धा में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। जिसमें बीएफए की छात्रा ईशा अंसारी ने पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कियामेहराज़ खाँ ने हारमोनियम व फरदीन हुसैन ने भारतीय समूह गान में तबले की संगत दी। इस प्रतियोगिता के दल प्रमुख ललित कला विभाग के सह- आर्चाय कृष्ण कुमार एवं रंग-मंच कला विभाग की सह- आर्चाय निशी चौहान रहे।

37वें एसोसिएशन ऑफ इंडियन युनिवर्सिटी के राष्ट्रीय युवा महोत्सव में सभी जोनल में विजयी रहे छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता रही, इस महाकुंभ में देश के तकरीबन 112 विश्वविद्यालयों ने सहभागिता की। 38वें अखिल भारतीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव में विजय प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ जीके थपलियाल ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनसे उनके अनुभव भी जाने।

ललित कला के संकाय डीन डॉ. पिन्टू मिश्रा ने भी विजयी टीम को बधाई दी, विश्वविद्याल की सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की अधिकारी एवं रंग-मंच कला विभाग की विभाग प्रमुख प्रो. डॉ. भावना ग्रोवर ने 38वें अखिल भारतीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव में विजयी छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट कुलपति को सौंपी तथा सभी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here