नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत
अग्रवाल शारदा गुरुवार को विभिन्न बाजारों में होली मिलन
समारोह में पहुँचे। बागपत रोड व्यापार संघ, ट्रांसपोर्ट नगर व्यापार संघ,
हैण्डलूम व्यापार संघ, केसर गंज मंडी, आबूलेन व्यापार संघ, पंजाबी संगठन, भगत सिंह मार्केट व्यापार संघ, सूरजकुण्ड व्यापार संघ आदि बाज़ार में पहुँचकर व्यापारियों
को होली की शुभकामनाएँ दी। भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहाँ, सनातन धर्म का ये
होली का पर्व सबको जोड़ने वाला पर्व है।
फोटो संख्या-14
No comments:
Post a Comment