मेरठ। श०मं०पा० राजकीय स्नातको० महिला महाविद्यालय की एन०सी०सी० इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल होपेंदर ठाकुर तथा महाविद्यालय प्राचार्य डा० अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी कैप्टन (प्रो.) लता कुमार के नेतृत्व में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
एनसीसी कैडेट ने स्वच्छता जागरूकता के संदर्भ में आकर्षक पोस्टर का निर्माण किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट अनुराधा ने , द्वितीय स्थान कैडेट मानविका ने तथा तृतीय स्थान कैडेट अंशु ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में प्रोफेसर स्वर्णलता कदम और डॉ. मनीषा भूषण उपस्थिति रहीं । महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने एनसीसी इकाई को एनसीसी दिवस की शुभकामनाएं दी तथा कैडेटस को स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए निर्देशित किया । एनसीसी अधिकारी कैप्टन लता कुमार ने सभी कैडेट्स को एनसीसी दिवस के अवसर पर स्वच्छता के संदेश के माध्यम से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। आयोजन में 29 कैडेट उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment