अंकित जैन
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। ओमैक्स ग्रुप के सह-संस्थापक और रियल एस्टेट के प्रतिष्ठित सम्मानित
व्यक्ति, नुमैक्स कंपनी के मैनेजिंग
डायरेक्टर सुनील गोयल को लेखक नादिर राणा एवं वसीम अहमद द्वारा अपनी बहुचर्चित
पुस्तिकाएं मिलकर शिष्टाचारवश भेंट की गई।
इस
अवसर पर डायरेक्टर सुनील गोयल ने खास बातचीत में नुमैक्स को लेकर विश्वास से
परिपूर्ण बहुत सी बातें की, जिन पर चर्चा हुई। सुनील गोयल एक ऐसे किरदार के स्वामी हैं, जिन्होंने पूरी लगन, निष्ठा,
ईमानदारी के साथ अपने वादों को निभाया तथा नूमैक्स को एक विश्वास की कसौटी बनाकर प्रस्तुत
किया, यदि बात मुजफ्फरनगर की करें तो
यहां पर सुनील गोयल ने इन्वेस्टर्स को एक ऐसी सौगात दी है, जिस कारण
मुजफ्फरनगर के लोग खुश भी है और अभीभूत भी,
इस शहर में "एक घर हो सपनों
का" पूरा होता दिखाई दे रहा है। एक ऐसी आवासीय कॉलोनी जहां पर स्कूल, पार्क, मॉल,
जिम,
हरियाली, साफ स्वच्छ वातावरण और वह सब कुछ, जिसकी कल्पना
इंसान जीवन में 'घर'
को लेकर करता है। वह घर जो सपनों
का घर बना रहता है, लेकिन यह सपना अब साकार हो रहा है।
No comments:
Post a Comment