अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। कैंट स्थित सदर अरविंद पुरी में इंटरलॉकिंग से रोड बनाने का कार्य कैंट ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है. ऐसी जानकारी मिली है कि मौके पर किए जा रहे कार्य की प्रसंशा के साथ साथ इंटरलॉकिंग रोड बनाने के ऊपर सवाल खड़े कर रहे हैं।
लोगों ने बताया इस रोड से गुजरने वाले वाहनों का बोझ ऐसी सड़क ज्यादा दिन तक नहीं झेल पायेगी, क्योंकि मिट्टी के ऊपर टाइल्स बिछाई जा रही है. यह सड़क बरसात का एक झटका मुश्किल से झेल पायेगी। वहीं तारकोल सड़क /इंटरलॉकिंग गली/रोड के जानकारों/इंजिनियर बताते हैं जहां सड़क निर्माण किया जा रहा है उसके आस-पास आबादी व यातायात की जांच पड़ताल की जाती है तथा इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाए जाने से पूर्व कंक्रीट फाउंडेशन तैयार किया जाता है उसके उपरांत उस पर टाइल्स बिछाए जाती है. उन्होंने बताया आपने देखा होगा घरों में टाइल्स बिछाई जाने से पूर्व मिस्त्री फाउंडेशन तैयार करते है।
No comments:
Post a Comment