जाकिर तुर्क
नित्य संदेश, मेरठ। शाहजहांपुर क़स्बे में विगत छह मार्च को दुल्हन लेकर घर लोटे दूल्हे के परिवार की शादी की खुशियां उस समय रंज में बदल गईं, जब दूल्हे को संदिग्ध परिस्थिति में गंभीर चोट लग गई। दूल्हे को अचेत अवस्था में बाथरूम में पड़ा देखकर परिवार जनों के होश उड़ गये। उन्होंने तुरन्त मेरठ के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला हरिजन वाला क़स्बा शाहजहांपुर निवासी अमित पुत्र सुल्लड़ की शादी 6 मार्च को ज़िला हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर अंतर्गत ग्राम नया गांव में कुँवर पाल की पुत्री से हुई थी। रात्रि 11 बजे दुल्हन विदा होकर दूल्हे के घर आ गई थी। रात्रि 2 बजे अमित घर के बाहर बने बाथरूम में टॉयलेट करने गया, लेकिन काफ़ी देर तक वापस नहीं आया। अमित के भाई विनोद के अनुसार, तलाश करने पर देखा कि अमित अचेत अवस्था में बाथरूम में पड़ा हुआ था। उसके सर में चोट लगी हुई थी, कंधे व गाल पर भी चोट के निशान थे। बाथरूम के बाहर ख़ून भी पड़ा हुआ था। स्वजन अमित को फ़ौरन मेरठ लोकप्रिय हॉस्पिटल ले गये, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली एम्स के लिये रेफर कर दिया गया, जहाँ उसकी हालत चिंता जनक बताई जा रही है। उक्त घटना क़स्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है।
हत्या का प्रयास या हादसा पुलिस जाँच में जुटी
मामले में अमित के परिवार जनों ने घटना के तीन दिन बाद थाना किठौर पर तहरीर देकर हत्या के प्रयास की आशंका जताई है। बाथरूम में अमित का अचेत अवस्था में मिलना औऱ बाथरूम के बाहर ख़ून का पड़ा होने की घटना ने मामले में संशय पैदा कर दिया है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। पुलिस ने सीडीआर तथा आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले हैँ।
रंजिश तो नहीं थी, पुलिस कर रही जाँच
अमित की किसी से रंजिश तो नहीं थी, पुलिस इसकी भी जाँच कर रही है। फिलहाल घटना का सही कारण जानने के लिये परिवार जन के लोग पुलिस जाँच का इंतज़ार कर रहे हैँ।
ये कहना है इंस्पेक्टर का
थाना अध्यक्ष किठौर ब्रजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित के भाई विनोद की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जाँच कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment