सपना साहू
नित्य संदेश, इंदौर। शहर में साड़ी कल्चर इंडिया और कृष्णा एसोसिएट्स द्वारा प्रेस्टिज लॉ कॉलेज में एक विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत मीडिया और कानून क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली नारीयों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक साड़ी कल्चर इंडिया की सुनीला दूबे और कृष्णा एसोसिएट्स लॉ फर्म के राहुल जोगी रहे।
इसमें आयोजको ने संपादक, रिपोर्टर, एफएम प्रस्तोता, विविध भारती उद्धघोषिका और प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों की शीर्ष व्याख्याताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया. इस कड़ी में नित्य संदेश समाचार पत्र की मध्यप्रदेश संपादक सपना सी.पी. साहू को भी सम्मान मिला। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सहायक श्रम आयुक्त मेघना भट्ट और रीतु केड़िया उपस्थित रहीं। इस आयोजन के माध्यम से महिलाओं की उपलब्धियों को पहचानने और समाज में उनकी भूमिका को सराहने का प्रयास किया गया।
इस सफलतम आयोजन का उद्देश्य महिलाओं की मेहनत और समर्पण को सम्मानित करना और उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना था। इस सम्मान समारोह ने महिलाओं की क्षमताओं और उनकी उपलब्धियों को उजागर किया। जिससे समाज में सकारात्मक संदेश पहुंचे।
No comments:
Post a Comment