नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा में उप्र कार्य
समिति सदस्य काजी शादाब ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री एडवोकेट जॉर्ज
कुरियन को पत्र लिखकर मेरठ में ईद-उल-फितर के मौके पर सफाई, बिजली-पानी, जर्जर सड़कों
की मरम्मत तथा पुलिस व्यवस्था की मांग की।
भाजपा नेता ने बताया कि आगामी 30/31 मार्च को
ईद-उल-फितर का त्यौहार सम्भावित है। ईद का त्यौहार मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा त्यौहार
माना जाता है, ईद के दिन पूरे जनपद में ईदगाह एवं अन्य मस्जिदों में मुसलमानों द्वारा
लाखों की संख्या में ईद की नमाज अदा की जाती है। ईद के मुबारक मौके पर शहर में विशेषकर
बाले मियाँ, इमली वाली मस्जिद (जैदी फार्म), आयशा मस्जिद सैक्टर-10, जाकिर कालोनी,
श्यामनगर, हुमायूं नगर, जमनानगर, करीमनगर, फतेहउल्लापुर, हापुड़ रोड़, कांच का पुल,
शाहपीर गेट, तारापुरी आदि क्षेत्रों की मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाएगी। इसके
साथ ही देहात के क्षेत्रों में भी ईदगाहों तथा बड़ी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की
जाएगी।
ईद से पहले जिले के बाजारों में ईद की खरीददारी
होने के कारण भीड़ बढ जाती है। जिसके लिए ईद से पहले बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था
व पुलिस की गस्त होना आवश्यक है। इसके साथ ही जिले के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सफाई
व चूने की व्यवस्था, जर्जर सड़कों की मरम्मत, बिजली एवं पानी की व्यवस्था, स्ट्रीट
लाईट की व्यवस्था ईद के त्यौहार से पहले कराया जाना अत्यन्त आवश्यक है।
No comments:
Post a Comment