नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। 70 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में
सोशल सर्विस एवं कम्युनिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत आशा स्कूल में एक सांस्कृतिक
कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने स्कूल के बच्चों
के साथ मिलकर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा कैडेट्स द्वारा नुक्कड़
नाटक का मंचन भी किया गया, जिसमें समाजिक जागरूकता से जुड़े विषयों को प्रभावी तरीके
से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने देशभक्ति गीत गाकर माहौल
को जोश से भर दिया। इस अवसर पर 70 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज
मग्गो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशा स्कूल की इंचार्ज
लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. सुरभि राज ने किया। आयोजन में 70 यूपी बटालियन एनसीसी से सूबेदार
जोगिंदर सिंह, नायब सूबेदार पंकज, हवलदार कुलदीप सिंह, हवलदार नरेश सहित लगभग 40 एनसीसी
कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अलावा आशा स्कूल के अध्यापक एवं स्टाफ भी कार्यक्रम
में मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment