अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। होली
का त्योहार दोस्ती को और अधिक मजबूत करने वाला होता है। होली के त्योहार पर सभी धर्मों
के लोग एक हो जाते हैं और मिलकर होली मनाते हैं। यह बातें श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर
कॉलेज में होली मनाते हुए छात्राओं ने कही।
बता दें कि बुधवार को बहसूमा
कस्बे में स्थित श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं ने होली का त्यौहार
एक दूसरे को गुलाल लगाकर मनाया और एक दूसरे को होली के त्यौहार की बधाई दी। छात्राओं
ने बताया कि होली के दिन की तो कॉलेज की छुट्टी हो जाती है, इसलिए सभी छात्राओं ने
बुधवार को ही कॉलेज में होली मनाने का फैसला किया। छात्राओं ने पूरे जोर-शोर के साथ
होली का त्यौहार मनाते हुए एक दूसरे को रंग लगाया। प्रधानाचार्या भावना चौधरी ने छात्राओं
को बताया कि होली का त्योहार भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक
ब्रह्मचारी सिंह, रीता मित्तल, पूजा मित्तल, सीमा, कमलेश, स्नेहा, मानसी, वैशाली, गोल्डी,
कीर्ति, प्रवेंद्र लांबा, अमित कुमार आदि अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment