Breaking

Your Ads Here

Wednesday, March 12, 2025

लंबे समय के बाद मेरठ आएंगे गीतकार संतोषानंद

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। हिंदी फिल्मों में लगभग 900 गीत लिखने वाले सदी के महान गीतकार संतोषानंद इस बार काव्य संध्या यही बाकी निशां होगा में आ रहे हैं। पुरवा सुहानी आई..., ये गलियां ये चौबारा, भंवरे ने खिलाया फूल, मैं हूं प्रेम रोगी, एक प्यार का नगमा है जैसे अमर गीत लिखने वाले संतोषानंद एक लंबे अर्से के बाद मेरठ आ रहे हैं।

कार्यक्रम के संयोजक क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन ने बताया कि मेरठ के प्रतिष्ठित कवि सम्मेलन काव्य संध्या यही बाकी निशां होगा में 22 मार्च को संतोषानंद अपने गीत सुनाएंगे। एस.जी.एम. गार्डन बेगमपुल पर होने वाली इस संध्या में जहां एक ओर उत्तरप्रदेश की राजनीति को दिशा देने वाले गीत "यूपी में बाबा" और दिल्ली चुनावों के धुरी रहे गीत "रामभक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर" लिखने वाली स्टार पोएट्स डॉ. अनामिका जैन अम्बर काव्य पाठ करेंगी, वहीं मुख्य अतिथि रहेंगे उत्तरप्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, दिल्ली प्रदेश के कानून, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा एवं स्वतंत्र प्रभार उत्तरप्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी शिरकत करेंगे।

हिंदी साहित्य अकादमी की कोर कमेटी की बैठक में कवि सम्मेलन के पास का लोकार्पण किया गया। अकादमी के राष्ट्रीय महामंत्री उमंग गोयल, कोष प्रभारी डॉ. प्रतीक गुप्ता, मेरठ संभाग के अध्यक्ष मनमोहन भल्ला, अमन जैन, दिव्यांश टंडन, उदिता शर्मा आदि ने कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एवं अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रवेश पत्र का लोकार्पण किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here