Breaking

Your Ads Here

Thursday, March 13, 2025

आबकारी विभाग ने 500 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ होली के मद्देनजर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। परीक्षितगढ़ के ग्राम पसवाड़ा समेत कई क्षेत्रों में की गई छापेमारी में तस्कर मौके से फरार हो गए।

जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार के अनुसार, बरामद की गई शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। होली के दौरान अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए जिले के विभिन्न बॉर्डर पर आबकारी विभाग और प्रवर्तन की टीमें तैनात की गई हैं। विभाग ने शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए 6 विशेष टीमें बनाई हैं। मवाना, सरधना, ब्रह्मपुरी, जवाहर नगर, टीपीनगर, रेलवे रोड और बस अड्डे समेत लालकुर्ती क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है। ये वे क्षेत्र हैं जहां पहले शराब तस्करी का चलन था।

पुलिस का कहना है कि होली के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। तस्कर चंडीगढ़, हरियाणा और आसपास के प्रदेशों से शराब की तस्करी कर ज्यादा मुनाफा कमाते हैं। स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय कर गली-मोहल्लों में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here