शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के हरि के पुल से एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। उसके फोन पर काफी समय से एक युवक रंगदारी मांग रहा था। परिवार के लोगों को शक है कि कही रंगदारी न देने पर अज्ञात आरोपी ने अपहरण न कर लिया हो। उन्होंने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हरि
पुल का रहने वाला नौशाद बुधवार को घर के बाहर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
हो गया। नौशाद के बेटे अनस ने बताया कि उसके पिता के फोन पर पिछले 4 दिनों से एक
अज्ञात युवक,
जो अपना नाम जुल्फिकार बता रहा है, वो एक लाख रुपए की रंगदारी मांग
रहा था। जिसके चलते उसके पिता परेशान थे। अनस ने बताया कि पापा ने हमें तो
ये बात नहीं बताई, लेकिन हमारे फूफा को अज्ञात द्वारा
रंगदारी मांगने की बात बताई थी। अनस ने बताया कि हो सकता है रंगदारी ने देने पर
अज्ञात आरोपी ने उसके पिता का अपहरण कर लिया हो। अनस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment