शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्टस (उपज) के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में गुरुवार को पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल नवनियुक्त शहर काजी से मिला। उनको पगड़ी पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सममानित किया। उसके बाद सामूहिक रूप से अपना समर्थन दिया।
गौरतलब है कि तीन
दिन पूर्व शहर काजी प्रोफेसर जैनुल साजिद्दीन का अचानक निधन हो गया था। मुस्लिम धर्मगुरुओं
और जिम्मेदारों की सहमति से उनके पुत्र प्रोफेसर डा. सालेकिन को उत्तराधिकारी घोषित
कर दिया गया था। हालांकि, शहर कारी शफीकुर्रहमान ने इसका विरोध करके खुद को शहर काजी
नियुक्त कर दिया। मामले में राजनीति होते देख बुधवार को फिर से मुस्लिमों की एक बड़ी
पंचायत हुई और प्रोफेसर डा. सालेकिन को ही शहर काजी के पद पर बैठा दिया, तभी से लगातार
उनको विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों का समर्थन उनको मिल रहा है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश
एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्टस के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल गुदड़ी
बाजार स्थित शहर काजी के आवास पर पहुंचा। शहर काजी प्रोफेसर डा. सालेकिन का पगड़ी पहनाकर
स्वागत किया, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया, फिर अपना समर्थन दिया। इस दौरान कोषाध्यक्ष
विश्वास राणा, जिला उपाध्यक्ष लियाकत मंसूरी, संगठन महामंत्री राजू शर्मा, जिला प्रवक्ता
अरूण सागर, महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा, सचिव धर्मेंद्र कुमार, विकास गुप्ता, मीडिया
प्रभारी अखिल गौतम, प्रचार मंत्री शाहिद खान, मदन पाल गौतम, लोकेश आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment