Breaking

Your Ads Here

Monday, February 17, 2025

स्काउट गाइड प्रार्थना के साथ तीन दिवसीय वार्षिक स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ


अभिषेक माथुर

नित्य संदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तीन स्थिति ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ बिजनेस मैनेजमेंट  में  सोमवार को स्काउट एवं गाइड का त्रिदिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण एवं  स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्रशिक्षण  शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसका आयोजन हिंदुस्तान स्काउट गाइड  उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। 

शिविर का संचालन अभिषेक माथुर के द्वारा किया गया। जिसमें  छात्र छात्राओं ने शिविर में भाग लिया। कैंप के पहले दिन छात्रों को  स्काउट गाइड की प्रार्थना, ध्वज गीत, स्काउटिंग  का इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, शिविर के नियम, विभिन्न प्रमाणपत्र व उनकी विश्वविद्यालयों व नौकरियों में मिलने वाले अधिभार अंक, विभिन्न प्रकार के ताल व सिंहनाद आदि के विषय में बताया।  शिविर का शुभारंभ स्काउट गाइड के ध्वज के साथ किया गया झंडे की सलामी चैयरमेन बिजेंद्र भाटी, व आशुतोष मिश्रा श्वेता सिंह दीप कुमार शशी सिंह सुरुचि कसाना स्वाति पाल एवं शिक्षा विभाग की  सभी स्टाफ मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here