Breaking

Your Ads Here

Monday, February 17, 2025

शटर का कुंडा खोलकर दुकान में घुसे चोर, लाखों की चोरी

 


अरविंद कुमार सांगवान

नित्य संदेश, रोहटा। थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव के मुख्य बाजार में किराना की दुकान की छत पर लगा शटर का कुंडा खोलकर अन्दर घुसकर बदमाशों ने पौने दो लाख रुपये की नगदी के साथ एक लाख रुपये से अधिक कीमत की सिगरेट, गुटका व अन्य सामान चोरी कर लिया। बदमाश दुकान के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। छत के रास्ते घुसे बदमाश दुकान के अन्दर एक घंटे से भी अधिक समय तक रहकर घटना को अंजाम दिया। सुबह दुकान पर पहुंचने पर घटना की जानाकरी हुई। दुकान मालिक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। हालांकि आरोप है कि रोहटा पुलिस ने दुकानदार से मनामाफिक तहरीर लिखवाकर घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है।

भदौड़ा निवासी मनीष ने बताया कि उसकी मीरपुर गांव के मुख्य बाजार में किराना की दुकान स्थित है। वह रविवार को दुकान बंद करके घर पर चला गया था। देर रात्रि एक बजे के बाद दुकान का शटर का कुंडा खोलकर अन्दर घुसे बदमाशों ने गले में रखी बिक्री के 1 लाख 70 हजार रुपये की नगदी के साथ 45 हजार रुपये की सिगरेट के पैकेट, 36 हजार रुपये के दिलबाग के पैकेट तथा अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। सामान की कीमत एक लाख रुपये से अधिक है। सोमवार की सुबह दुकान पर पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। दुकान मालिक ने कंट्रौल रूम को घटना की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। वहीं आसपास के दुकानदारों व लोगों से पूछताछ करते हुए दुकानदार से मनमाफिक तहरीर लिखवाई गई।

एसओ नीरज कुमार बघेल ने बताया कि दुकान के अन्दर एक युवक ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित की तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here