शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। थाना मवाना क्षेत्रान्तर्गत व्यापारी से फिरौती मांगने वाले 25000-25000 रुपये के ईनामी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड हो गई. इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने 03 बदमाश गिरफ्तार किए है, जिनके कब्जे से दो अवैध तमंचे मय कारतूस व एक चाकू बरामद किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना मवाना ने बताया कि वे 17/18-02/2025 की रात्री पुलिस टीम के साथ अटौरा रोड पर रात्री गश्त/चैकिंग कर रहे थे, तभी ईदगाह के पीछे 03 व्यक्ति ग्राम अटौरा की ओर से कस्बा मवाना की ओर आते दिखाई दिये. पुलिस पार्टी द्वारा शक बदमाश होने पर टार्च की रोशनी से चैक किया तो तीनो व्यक्ति एक दम से सकपकाकर अटौरा रोड से जंगल की ओर भागने लगे, जिनको पुलिस पार्टी द्वारा रुकने के लिए कहा तो तीनो ने एक राय होकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। जवाबी कार्यावाही में पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ बदमाशो पर फायर की गयी, जिसमें एक बदमाश बाएं पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार सहित 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
जिसने अपना नाम शादाब उर्फ गोलू पुर आस मौहम्मद निवासी नुरानी मस्जिद मौ. मुन्नालाल बताया, जिसके कब्जे से एक अवैध अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कार. 315 बोर बरामद हुआ। आमिर पुत्र एहसान निवासी बडभूजो वाली गली मौ. मुन्नालाल कस्बा व जुबैर पुत्र इसराइल निवासी डाकखाने वाली गली निकट नूरानी मस्जिद मौ. मुन्नालाल बताया। घायल अभि. को उपचार हेतु सीएचसी मवाना में भर्ती कराया गया।
बता दें कि गत 14 फरवरी को अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा राजु जैन पुत्र पवन जैमन निवासी- डाकखाने वाली गली मौ0 मुन्नालाल थाना मवाना की टाईल्स की दुकान पर तमंचो से लैस होकर फिरोती मांगने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना मवाना पर मु0अ0स0 59/25 धारा 308/351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । जिसके सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभि0 शादाब उर्फ गोलू व अभि0 जुबैर उपरोक्त पर 25000-25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उपरोक्त तीनो अभियुक्त उक्त अभियोग में पूर्व से वांछित थे। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0स0 64/25 धारा 109 बीएनएस व 3/4/25 आयुध अधि0 थाना मवाना पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment